पीस पार्टी का बाराबंकी में तख्ता पलट, फाउंडर ज़िलाध्य्क्ष मसूद रियाज़ “गोप” के आवास पर सपा में शामिल,लाल टोपी पहनी,सपा ज़िलाध्य्क्ष हाफिज अयाज़ की मेहनत का नतीजा,समाजवादी पार्टी को मिला एक हीरा,इस कामयाबी से आयी गर्मी से हाफिज अयाज़ ने टोपी उतारी पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के पुत्र युवा सपा नेता अविरल सिंह के जन्म दिन पर ये नायाब तोहफा,बना चर्चा

तहलका टुडे टीम/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव

बाराबंकी -आज पीस पार्टी में तख्ता पलट हो गया फाउंडर ज़िला अध्य्क्ष मसूद रियाज़ को अखिलेश यादव और अरविंद सिंह गोप की एकंगी नीतियां बेहद पसंद आई 13 साल रहने बाराबंकी में जमाने के बाद आज लाल टोपी लगाकर सपा में शामिल हो गये।https://youtu.be/racZ78nGvEs
शहर में सिविल लाइन स्थित पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद और ने गोप के बेटे अविरल सिंह के जन्म दिन पर समाजवादी पार्टी को एक नायाब तोहफा देकर हड़कंप मचा दिया।

इस मौके पर पार्टी में शामिल होने के उपरान्त मसूद रियाज ने कहा कि मै सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों से बहुत प्रभावित हूं,समाजवादी पार्टी के नेता हमारे भाई अरविंद गोप और जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की मंशा के अनुरूप मै पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष, डॉ कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू,हशमत अली गुड्डू,उसामा अंसारी,ताज बाबा राइन, इंतखाब आलम नोमानी, हफीज सलमानी,मो आसिफ,मो नईम,हारून राइन, मनोज कुमार, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top