40 लाख आबादी के बाराबंकी का नाम रौशन 2024 में करने वाला निकला सिर्फ एक लाल,वो भी गाँव का 23 साल का क्षितिज,भारतीय_प्रशासनिक_सेवा में चयन,गांव में बधाई देने वालो का लगा तांता

Latest Article

40 लाख आबादी के बाराबंकी का नाम रौशन 2024 में करने वाला निकला सिर्फ एक लाल,वो भी गाँव का 23 साल का क्षितिज,भारतीय_प्रशासनिक_सेवा में चयन,गांव में बधाई देने वालो का लगा तांता

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी:राम_सनेही_घाट के ग्राम मऊ गोरपुर निवासी रवींद्र वर्मा और शालिनी वर्मा के बेटे क्षितिज पटेल बने अधिकारी

देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में 835 रैंक प्राप्त कर जिला का नाम किया रोशन,

इनके पिता रवींद्र वर्मा सिचाई विभाग में सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर अलीगढ़ में कार्यरत हैं। जबकि मां शालिनी वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में विकास खण्ड बनीकोडर में उच्च प्राथमिक विद्यालय धुनोली ठाकुरान में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

क्षितिज पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेकर पहले ही प्रयास में 835वीं रैंक प्राप्त की। क्षितिज पटेल ने गांव में ही रहकर पांचवीं तक की पढ़ाई की। जबकि दसवीं व बारहवीं कक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ से उत्तीर्ण की और फिर आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक 2021 में पास किया है।

क्षितिज की आयु 23 साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *