बाराबंकी में सड़क होगी अब गढ्ढा मुक्त?काँग्रेस से भाजपा में आकर योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बने जितिन प्रसाद की अधिकारीयो की नज़रों में कोई नही अहमियत?,बेचारे सभागार में खाली पड़ी कुर्सियों के बीच मे आकर गए बैठ,बाद में आये अधिकारी,फटकारे,निर्माणाधीन सड़कों का जाकर काम देखा,दिए निर्देश,वीडियो भी देखिए

Breaking News प्रदेश बाराबंकी लखनऊ

काँग्रेस से भाजपा में आकर योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बने जितिन प्रसाद की अधिकारीयो की नज़रों में कोई नही अहमियत?,बेचारे सभागार में खाली पड़ी कुर्सियों के बीच मे आकर गए बैठ,बाद में आये अधिकारी,फटकारे,निर्माणाधीन सड़कों का जाकर काम देखा,दिए निर्देश,वीडियो भी देखिए

तहलका टुडे टीम

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़कों के गड्ढे मुक्ति के लिए अभियान चला रखा है। 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में जिन सड़कों की मरम्मत की जा रही है उनकी गुणवत्ता कैसी है, इसे जांचने के लिए शनिवार (29 अक्टूबर 2022) को खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) बाराबंकी पहुंचे।

मीटिंग शुरू होने के वक्त जब जितिन प्रसाद पहुंचे तो कई अधिकारी वहां मौजूद नहीं मिले और जो मौजूद थे वें मीटिंग को गंभीरता से नहीं लेते दिखे।कुर्सियां खाली थी,झुंझलाए

जितिन प्रसाद को मीटिंग शुरू करने के लिए अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा। मंत्री इसे देखकर काफी नाराज हुए और सभी अफसरों से सख्त लहजे में कहा कि अधिकारी समय पर बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा करें। जो अधिकारी ऐसी बैठकों में आगे देरी से पहुंचेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री जितिन प्रसाद बैठक में अधिकारियों से जिले में हो रही योजनाओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने मौके पर जाकर खुद निर्माणाधीन सड़कों का काम देखा और गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करने को कहा। उन्होंने सभी कामों को समय सीमा के रहते ही पूरा कराने का निर्देश दिया।

मंत्री जितिन प्रसाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के उस आरोप का जवाब भी दिया। जिसमें कहा गया था कि वह एसी कमरे में बैठकर सड़कें दुरुस्त करवाने का काम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं बल्कि विपक्ष एसी कमरे में बैठा है। जितिन प्रसाद ने कहा कि वह विभाग के सभी कामों को देखेंगे और जहां गड़बड़ी होगी कार्रवाई करेंगे।

जितिन प्रसाद ने ये भी कहा कि, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम पूरा कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, अगर कहीं गुणवत्ता में कोई कमी आई या सही समय सीमा में काम नहीं हुआ, तो अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जितिन प्रसाद बोले, ‘मैं खुद अलग-अलग जिलों का भ्रमण करूंगा साथ ही मेरे विभाग के अधिकारी भी लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। जितिन बोले, 5 नवंबर से 10 नवंबर तक मुख्यालय से मेरे विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम औचक निरीक्षण पर हर जिले में पहुंचेगी। यह टीम निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता जांचेगी और रोजाना रिपोर्ट हेड क्वार्टर तक पहुंचाएगी।’

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने आगे कहा, कि ‘प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है। भारी बारिश के कारण सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए और इसीलिए वो खुद इसे जांचने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरीके से अलग-अलग शहरों में सड़कों की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी और जहां पर जो दोषी पाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’

उन्होंने स्वीकृत कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जनपद बाराबंकी में गड्ढा मुक्त सड़क करने के साथ सेतुनिगम, निर्माणनिगम, विकास भवन रोड कार्य, ग्रामीण मार्ग, जहांगीराबाद रोड, विकास खण्ड फतेहपुर, नाबार्ड की सड़के निन्दूरा, राज्य योजना सड़क, देवा चिनहट बेलहरा कुर्सी रोड, लखपेड़ाबाग सहित अन्य सड़को को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करना मा0मुख्यमंत्री जी की योजनाओं में विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी सड़के गड्ढा मुक्त हो रही है, उनका चिन्हांकन भी कर लिया जाये। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी जिला प्रशासन तथा ज़न प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करके अपने अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वाचन करे।
बैठक के उपरांत मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारियों के साथ मरम्मत की गई विकास भवन मार्ग की गुणवत्ता का स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मार्ग की गुणवत्ता संतुष्ट जनक पायी गयी।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *