बाराबंकी का सिकंदर ,गिरिराज के विवादित बयान पर भड़का, किया निंदा,दी कोतवाली में FIR के लिए तहरीर,माँ दुर्गा से आस्था रखने वालों के साथ मुस्लिमो में भी खुशी

बाराबंकी

बाराबंकी-समाज मे ज़हर घोलने वाले गिरिराज के माँ दुर्गा के लिए बोले गए खराब अपशब्द पर सिकंदर अब्बास ने सैकड़ो समर्थिकों के साथ कोतवाली पहुच कर भारतीय जनता पार्टी के लीडर और मोदी मंत्री मण्डल के सदस्य बड़बोले गिरिराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में नारे लगा कर FIR के लिए तहरीर दिया ।
सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने कहा कि गर्मी और अभी बढ़ेगी और दिमांग पर असर भी करेगी। इसका मतलब यह नही कि किसी भी विषेश समुदाये को निशाना बनाया जाये और मोहम्मद साहब और उनकी बेटी का नाम लेकर उसको नई खुराफात कर माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पढ़ी करे।
सिकन्दर अब्बास रिजवी ने कहा कि मैं उनकी चिन्ता का कारण समझ सकता हूँ भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश से सुफड़ा साफ होने जा रहा है अगर वो सोचते है कि इस तरह का बयान देकर चुनाव जीत जायेगे तो यह उनकी भूल है उन्होंने अपनी बोखलाहट निकाली है गिरी हुई राजनीति करके आज गिरिराज और उनके जैसे नेता इस तरह की राजनीति करके लोगों को आपस में लड़वाने व देश में एक दंगे जैसा महौल तैयार करने की फिराक में है मैं भारतीय जनता पार्टी से निवेदन करता हूँ इनके जैसे नेताओं को पार्टी से निकाला जाये और इनके ऊपर आजीवन प्रतिबन्ध लगवाया जाये। ताकि इनके जैसे नेता इस तरह के विवादित बयान भविष्य में न दे सकें। इनके जैसे नेताओं से देश के आने वाले भविष्य पर काफी खराब प्रभाव पड़ेगा। इनके जैसे नेताओं की पार्टी में नही बल्कि पागल खाने में जरूरत है। सिकन्दर अब्बास रिज़वी यही पर नही रूके उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है भारतीय जनता पार्टी के उन मुस्लिम नेताओं पर जो इतना सब होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है वाकई वो वक्त आज आ गया है जब एैसे नेताओं का डी0एन0ए0 टेस्ट कराने की जरूरत है।
इस मौके पर उनके साथ मकासिद हुसैन रिज़वी, अफ़रोज़ मेहदी,मोहम्मद फैसल सभासद, अफजाल घोसी, अभिषेक बालमिकी, शब्बर रिजवी, हारून वारसी, मो0 इकराम, मो0 सलमान, मो0 इरफान, मोसिन रईन, इमरान खान, हाजी मो0 इसरार, मोहम्मद मिया, गुफरान खान, मो0 जब्बार, सैय्यद परवेज रिज़वी, जफर अब्बास, सद्दाम रसूल,, बलवन्त सिंह, पवन ठाकुर, जुबेदा खातून, परवीन जहां, मीना तिवारी, रेशम बानों, ज्योती सिंह, राधिका वर्मा, पूनम कनौजिया, अशफाक, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, गुड्डू, सोरभ बालमिकी, अमित गौतम, राजाराम, दुर्गेश, अखिलेश वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *