बाराबंकी। अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के पांचवें और छठे दिन हॉकी, कैरम और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं गांधी ट्रस्ट और बालाजी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
विदित हो कि नगर के गांधी भवन में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संचालित एकल कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी वामिक रफ़ीक वारसी ने किया। कैरम टूर्नांमेंट के एकल फाइनल मैच में डॉ नईम ने प्रथम और मो इरफान ने द्वितीय स्थान हासिल कर रनिंग ट्रॉफी अपने नाम किया। प्रतियोगिता के मुख्य अंपायर परवेज अख्तर रहे।
वहीं बालाजी का बचपन स्कूल के छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसके अलावा गुरुवार को जिला अस्पताल में गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट और बालाजी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अंकुर माथुर ने बताया कि बालाजी ग्रुप एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी हर माह की 6 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। यह 36वा आयोजन है, जिसमें बढ़-चढ़कर लोग रक्तदान कर महादानी बन रहे हैं। शिविर के माध्यम से जनपद में थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित मरीजों को रक्त उपलब्ध जाता है जिससे उनकी जान बचाई जा सके।
रक्तदान शिविर में बालाजी बचपन स्कूल से जुड़े पाटेश्वरी प्रसाद, कपिल श्रीवास्तव, अजय वर्मा, सौरभ वर्मा, अशोक कुमार, लवकुश वर्मा, शिवम जायसवाल, उमेर अख्तर, अनिल राव, अरुण वर्मा ने रक्तदान कर महादानी बने। इस मौके पर राजनाथ शर्मा, हाजी सलाउद्दीन किदवई, मो. उमेर किदवई, अंकित वर्मा, आशीष चौरसिया, पीयूष, मो अहमर, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, विपिन सिंह, दिलीप कुमार, नजरुल, अंकित, रंजय शर्मा, मुकेश, फरहान, फराज, रंजीत, अद्भुत, सलीम आदि लोग मौजूद रहे।