– सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 पर बंद
– निफ्टी 26 अंक उछलकर 11,387 पर बंद
मुंबई । सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों के साथ साथ मेटल और ऑटो शेयरों में हुई भारी लिवाली की बदौलत सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ 37,692 अंक पर और निफ्टी
26 अंकों की तेजी के साथ 11,387 अंक के नये रिकार्ड पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक की तरह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 42 अंकों की तेजी के साथ 16,248 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 66 अंकों की तेजी के साथ 16,900 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी अच्छी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 159 अंकों की तेजी के साथ 37,715 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,805 के ऊपरी स्तर और 37,643 के निचले स्तर को छुआ।
इसी तरह निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 11,401.50 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,428 के ऊपरी और 11,371 के निचले स्तर को छुआ।
सोमवार को बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,591 शेयरों में तेजी और 1,145 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।