ढाका । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज नील मैकेंजी को बांग्लादेश ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व तक तक टीम के साथ रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने बताया
कि मैकेंजी पहले सात जुलाई को टीम के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन अब वो 22 जुलाई को टीम के साथ जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 मैच खेलने वाले मैकेंजी श्रीलंका के बल्लेबाज थिलान समाराविरा का स्थान लेंगे। उन्होंने कहा,
हमने उन्हें अगले विश्व कप तक नियुक्त किया है। हमें उम्मीद है कि उनका विशाल अनुभव हमारी टीम खासकर बल्लेबाजों को मदद करेगा। मालूम हो कि बांग्लादेश को हाल ही में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।