मुंबई । ऋतिक रोशन-सुजैन खान भले ही अलग हो चुके हैं,लेकिन दोनों स्टार्स अपने बच्चों के लिए कई बार साथ दिखाई देते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन-सुजैन खान अपने दोनों बेटों के साथ मूवी डेट पर गए। कैजुअल लुक में दिखें ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले दिनों ये खबरें भी आईं थी कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने रिश्ते को एक बार फिर नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं। दोनों स्टार्स अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
पिछने दिनों सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों के साथ ग्रीस वेकेशन पर गए थे। वकेशन की तस्वीरें वायरल हुई थी। इन दिनों ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 की तैयारी में लगे हैं। फिल्म की रिलीज डेट जनवरी में कंगना रनौत की मणिकर्णिका से क्लैश हो सकती है।