बाला साहेब नहीं ये तो नवाजुद्दीन हैं जनाब

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर देखी जा रही है जिसमें शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे दो लोंगों के साथ खड़े पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल हकीकत में यह तस्वीर ठाकरे साहेब की नहीं है बल्कि फिल्म ठाकरे में बाला साहेब का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की है। आपको बतला दें कि ठाकरे बायोपिक फिल्म है, जो कि शिवसेना संस्थापक बाला साहेब पर केंद्रित है।

वैसे भी बॉलीवुड का यह मिजाज बन गया है कि किसी एक फिल्म के सफल होने के बाद उसी का ट्रेंड चल पड़ता है। अब चूंकि संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है अत: ढेरों बायोपिक पर्दे पर आ जाएंगी। इसलिए कहना पड़ता है कि बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। अब तक संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ और हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की बायोपिक ‘सूरमा’ रिलीज हो चुकी हैं।

अब आगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है, यह वायोपिक नहीं है। इसके अलावा नंदिता दास की मशहूर कहानीकार सआदत हसन मंटो की बायोपिक ‘मंटो’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो का किरदार निभाया है। इसके बाद 2019 की शुरुआती बायोपिक फिल्म के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ आएगी।

यह फिल्म शिवसेना के संस्थापक और अपने दौर की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने बाला साहेब ठाकरे का रोल किया है। इस फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चाएं गर्म हैं। चर्चा की मुख्य वजह नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक बाला साहेब ठाकरे से खासा मिलता-जुलता है। इसी फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है,

जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो हूबहू ठाकरे जी ही हैं। इसलिए भी फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल लोग यह भी देखना चाहते हैं कि किस तरह ठाकरे साहब एक कार्टूनिस्ट से शिवसेना के जरिए राजनीति में पैठ जमाते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करते हैं।

इससे जाहिर है कि ठाकरे साहब की बायोपिक अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित होने वाली है। गौरतलब है कि बाला साहेब का निधन वर्ष 2012 में हो गया था और उसके बाद ही शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन पर लेखन कार्य किया। इस बायोपिक के निर्देशक अभिजीत फेंसे हैं। यह फिल्म फिल्म 23 जनवरी, 2019 को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top