तब्लीग ए दीन के लिए शुजाअत बहुत ज़रूरी है अल्लाह हमारी हिफ़ाज़त करेगा डरने की ज़रूरत नही है:आयतुल्लाह सईदी
भारत से ईरान आये उलेमाओ के प्रतिनिधि मंडल की हरम मासुमाये क़ुम में मीटिंग।
तहलका टुडे टीम
क़ुम (ईरान ):भारत से आये हुए उलेमाओ के प्रतिनिधि मंडल को खिताब करते हुए इमामे जुमा क़ुम ईरान और हज़रत मासुमाये क़ुम के मुतवल्ली आयतुल्लाह सईदी ने कहा तब्लीग ए दीन के लिए शुजाअत बहुत ज़रूरी है अल्लाह हमारी हिफ़ाज़त करेगा डरने की ज़रूरत नही है,जनाबे इब्राहिम की तरह शुजाअत का होना ज़रूरी है।
आयुतुल्लाह सईदी हरम मासूमा में आज के खतरनाक माहौल में उलमा की जिम्मेदारियो पर खिताब कर रहे थे,उन्होंने आगे कहा एतेक़ादी मौजुआत को अहमियत दी जाय जो सबसे अहम है उसके बाद नेक आमाल यानी खुद भी अमल करें और क़ौम को भी अमल की दावत दे,
और दावते अमल के लिए एखलाक की बहुत ज़ियादा ज़रूरत है जैसे रसूले अकरम स अ व ने एखलाक का मुज़ाहिरा किया 20 मिनट की तक़रीर में उन्होंने हर पहलू को उजागर किया।
इस मौके पर भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी साहब,नायब ईमामें जुमा और हौज़ा गुफरान माब लखनऊ के प्रिंसिपल मौलाना सैयद रज़ा हैदर ज़ैदी,मौलाना कमर हसनैन साहब,मौलाना मसरूर अब्बास आबिदी,मौलाना मीर अज़हर अली आबिदी,मौलाना मोहम्मद सादिक़ रजाई, मौलाना मोहम्मद मेहदी,मौलाना मोहम्मद रज़ा ग़रवी,मौलाना करामत हुसैन जाफरी,मौलाना सज्जादी, मौलाना मोहसिन नासिरी,मौलाना अतहर जाफरी,मौलाना हमीदुल हसन ज़ैदी,मौलाना अशफाक हुसिं,मौलाना शनशीर मुख्तारी,मौलाना रज़ा अब्बास, मौलाना हामिद मूर्तज़वी