इन्दौर । एक्सेल हेल्थ केयर इंदौर जिला ओपन टेबल टेनिस स्पर्धा में रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है। जूनियर बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले में ऑंचल कतिया ने तानिया पांडे को 3-0 से व जूनियर बालक वर्ग के फायनल मुकाबले में प्रांजल अग्रवाल ने कार्तिकेय कौशिक को 3-2 से तथा यूथ बालिका वर्ग के फायनल में गौतमी चतुर्वेदी ने रेणुका वराडे को 3-0 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफायनल मुकाबलों में जूनियर बालिका वर्ग में तानिया पांडे ने वंशीका चौहान को 3-2 से, ऑंचल कतिया ने रेणुका वराडे को 3-0 से हराया। जूनियर बालक वर्ग में प्रांजल अग्रवाल ने एच.एस डाबी को 3-1 से, कार्तिकेय कौशिक ने साउद खान को 3-1 से शिकस्त दी।
यूथ बालिका वर्ग में गौतमी चतुर्वेदी ने कृति जैन को 3-0 से तथा रेणुका वराडे ने देव्यानी वाहले को 3-1 से हराया। वहीं यूथ बालक वर्ग में साहिल वाडवेकर ने मयूर कैतके को 3-0 से तथा प्रतीक जोशी ने सिद्धार्थ शर्मा को 3-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया था।
उधर, पुरूष वर्ग के क्वार्टर फायनल में रौनक चतुर्वेदी ने प्रांजल अग्रवाल को 4-2 से, अक्षत तोमर ने कार्तिकेय कौशिक को 4-0 से, प्रतीक जोशी ने सिद्धार्थ शर्मा को 4-3 से तथा साहिल वाडवेकर ने एच.एस डाबी को 4-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।