औद्योगिक मांग से चांदी 750 रुपए उछली, सोना 15 रुपए चढ़ा

नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से घरेलू सराफा बाजार में जहां चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली वहीं सोने की कीमतों में हल्की तेजी रही। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए बढ़कर 30,840 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी 750 रुपए उछलकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर लंदन में शुरुआती कारोबार में चांदी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15.36 डॉलर प्रति औंस रही और सोना 0.10 प्रतिशत चढ़कर 1,223.50 डॉलर प्रति औंस रहा। वैश्विक असर से राष्ट्रीय राजधानी में चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 175 रुपए गिरकर 38,140 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

– सोना 30,690 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम

हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढऩे और मजबूत वैश्विक रुख के कारण चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top