नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 सितंबर) को झारखंड में आयुष्मान भारत के तहत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की. एक मीडिया रिपोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस योजना के तहत 5 साल में दो लाख नौकरियां सृजित होंगी. ये नौकरियां अस्पताल, बीमा कंपनियों, कॉल सेंटर और रिसर्च क्षेत्र में निकलेंगी. सरकारी और निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर एक लाख आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे.
15 हजार रुपए मिलेगा वेतन
आयुष्मान मित्रों को 15000 रुपए महीना वेतन मिलेगा. इसके अलावा आयुष्मान मित्रों को हर लाभार्थी पर 50 रुपए इंसेंटिव भी मिलेगा. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इनकी भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व कौशल विकास मंत्रालय में समझौता हुआ है. 10 हजार आयुष्मान मित्र इस वर्ष तैनात किए जाएंगे. योजना लागू होने के बाद डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, टेक्नीशियन जैसे पदों पर भी नौकरियों के अवसर बनेंगे.
मंत्रालय ने किया 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन
आयुष्मान भारत में सीईओ डॉ. इंदु भूषण के मुताबिक सरकार लोगों की नियुक्ति इसलिए भी करेगी ताकि योजना का ढंग से क्रियान्यवन हो सके. उनकी नियुक्ति अस्पतालों में की जाएगी. इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारों की संख्या घटेगी. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है. मंत्रालय ने इस योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है.
क्या है आयुष्मान योजना
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल की शुरुआत में लोकसभा में बजट 2018 पेश करते हुए ‘आयुष्मान भारत’ योजना का ऐलान किया था. इस योजना के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा मिलेगा. उन्होंने कहा था कि देश की 40 प्रतिशत आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही टीवी के मरीज को सरकार की तरफ से हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे.
http://zeenews.india.com/hindi/india