टोक्यो । एशियाई बाजारों में गिरावट आई है। जापान का बाजार निक्केई 74 अंक करीब 0.3 फीसदी नीचे आकर 22,470 के स्तर पर है। हैंग सेंग 142 अंक तकरीबन 0.5 फीसदी फिसलकर 28,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 11,340 के पास नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी भी सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
ताइवान इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 11,027 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में करीब 0.25 फीसदी की गिरावट देखी गयी है।