ब्यूनस आयर्स । अर्जेटीना फुटबाल महासंघ (एएफए) और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली के रास्ते अलग हो गए हैं। फीफा विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद साम्पोली कोच पद से हट गए हैं। एएफए ने इसकी घोषणा कर कहा,
फुटबाल संघ और साम्पोली ने आपसी सहमति से फैसला लेते हुए उनके कोच के कार्यकाल को टीम के साथ समाप्त करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि एएफए के साथ साम्पोली ने पांच साल का करार किया था, लेकिन एक साल बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
साम्पोली को पिछले साल जून में अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। फ्रांस के खिलाफ फीफा विश्व का अंतिम-16 दौर का मैच साम्पोली के मार्गदर्शन में अर्जेटीना टीम का आखिरी मैच था।
साम्पोली के साथ अर्जेटीना ने पिछले 12 माह में खेले गए 15 में से सात मैचों में जीत हासिल की और उसके चार मैच ड्रॉ रहे, वहीं चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।