अपनी ब्यूटी अनुष्का के संग खुश नजर आए कोहली

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ विदेश घूमने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है तो वहां अनुष्का भी नजर आ गईं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने अनुष्का के साथ रोमांट‍िक फोटो शेयर की करते हुए कैप्शन में लिखा है

कि ‘डे आउट विद माय ब्यूटी!’ अब चूंकि टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है तो अनुष्का भी वहीं ही होंगी। इससे बड़ी बात यह है कि जब रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो फिर सभी का खुश होना बनता ही है।

ऐसे में मैच से समय निकालकर व‍िराट कोहली अपनी ब्यूटी अनुष्का के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना नहीं भूले। आपको बतला दें कि प‍िछले द‍िनों अनुष्का स्टेड‍ियम पहुंचीं थीं और वहां उन्होंने अपने पति विराट कोहली को चीयर भी किया था, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो गईं थीं। यही नहीं बल्कि जब टीम ने मैच जीता तो अनुष्का खुद को रोक नहीं पाईं

और विराट कोहली को मैदान में आकर गले लगाकर बधाई दी। अनुष्का ऐसा कर सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपनी अपकम‍िंग फिल्म सुई-धागा और जीरो की शूट‍िंग पूरी कर ली है। बिजी शेड्यूल के इस लंबे सफर के बाद अनुष्का-व‍िराट को जब फुरसत के पल मिले हैं तो वो उन्हें जीभर का जी लेने को आतुर दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top