मुंबई । फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप अपने वायदे से मुकरे नहीं और रमन राघव की रिलीज़ के साल भर बाद जब उन्होंने सेक्रेड गेम्स की शुरुआत की तो बंटी के किरदार के लिए सबसे पहले उन्हें जतिन का नाम ही याद आया। ‘रमन राघव 2.0’ के निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था कि वो बिना नवाज़ुद्दीन के इस फिल्म को कभी नहीं बनाते। लेकिन ये भी एक दिलचस्प बात है कि इस फिल्म का लीड रोल एक दूसरे अभिनेता को मिल जाने वाला था।
हालांकि नवाज़ ने एक सनकी कातिल के रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया लेकिन एक समय ऐसा भी था कि वो इस रोल में नहीं दिखने वाले थे। साल 2016 में आई ‘रमन राघव 2.0’ एक ऐसे कातिल की सच्ची ज़िंदगी पर आधारित थी जिसने 60 के दशक में मुंबई शहर में अपनी दहशत फैला दी थी।
मुंबई का ये पागल हत्यारा रात के अंधेरे में सोते हुए लोगों को अपना शिकार बनाता था। अपने कुबूलनामें में रमन ने बताया था कि उसने 23 लोगों की हत्या की लेकिन पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ये आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है। अनुराग इस हत्यारे पर पहले एक पीरियड फिल्म बनाना चाहते थे और 60 के दशक को ही पर्दे पर दिखाना चाहते थे। लेकिन ‘बॉम्बे वेल्वेट’ की असफलता के बाद उन्होंने एक पीरियड फिल्म की जगह रमन के जीवन पर आधारित किरदार रामन्ना का निर्माण किया और कातिल रमन (नवाज़) और पुलिस इंस्पेक्टर राघव (विकी कौशल) के बीच चूहा बिल्ली की दौड़ पर फिल्म बनाई।
फिल्म के नाम में 2.0 भी इसलिए जोड़ा गया क्योंकि निर्देशक ये दिखाना चाहते थे कि 60 के दशक में रमन राघव के बाद अब रामन्ना इस दशक में पार्ट टू का काम कर रहा है। इस किरदार को निभाने के लिए अनुराग कश्यप के मन में शुरुआत से ही नवाज़ुद्दीन का नाम था लेकिन नवाज़ उन दिनों बहुत व्यस्त थे। नवाज़ अनुराग की फिल्म में काम तो करना चाहते थे लेकिन वो इस फिल्म को पूरा समय देना चाहते थे और ऐसा करने के लिए उनके पास डेट्स नहीं थी। तब नवाज़ ने रमन के किरदार के लिए जतिन सरना का नाम सुझाया।
जतिन हाल ही में ‘सेक्रेड गेम्स’ में बंटी के किरदार में नज़र आए और उन्होंने नवाज़ुद्दीन के द्वारा निभाए गए किरदार गायतोंडे के राइट हैंड का रोल किया है। सेक्रेड गेम्स से पहले जतिन ‘मेरठिया गैंगस्टर’ में काम कर चुके हैं और इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अनुराग कश्यप ने काम किया था ऐसे में अनुराग के सामने जतिन भी एक विकल्प थे। जतिन बताते हैं कि अनुराग कश्यप ने जब नवाज़ से रमन राघव के लिए डेट्स मांगी तो नवाज़ के पास समय नहीं था।
लेकिन अनुराग को वो निराश नहीं करना चाहते थे और इसलिए नवाज़ ने अनुराग से जतिन को इस फिल्म में लेने के लिए कहा। जतिन के अनुसार, नवाज़ भाई ने कहा, उसको ले लो। वो कर सकता है। लड़के के काम में दम है और रमन के किरदार में अच्छा लगेगा। अनुराग कश्यप ने कुछ देर इस बारे में सोचा भी और एक समय ऐसा लगा कि वो मान जाएंगे लेकिन शायद वो रमन के किरदार में नवाज़ को देख चुके थे। अनुराग ने जतिन को बाद में खुद कहा कि तेरे लिए हम कुछ और सोचेंगे लेकिन इस रोल के लिए तो नवाज़ ही चाहिए था।