तहलका टुडे टीम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिया थियोलोजी विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सैयद-उल-उलमा अल्लामा अली नकी नकवी नक्कन साहब किबला की याद में जीवन और उपलब्धियां विषय पर इंटरनेशनल सेमिनार में भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नकवी,1200मकतबो के बोर्ड और दुनिया का धार्मिक किताबो के पब्लिकेशन का सबसे बड़ा इदारा तनजीमुल मकातिब के सेक्रेट्री रहबरे हिंद मौलाना सैयद सफी हैदर जैदी, आयतुल्लाह खमेनाई के भारत में नुमाइंदे आयतुल्लाह महदवी पुर,
और यू पी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ के चेयरमैन सैयद अली जैदी, की मौजूदगी में मुख्य अतिथि रहे एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर,मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सैयद ऐनुल हसन, प्रोफेसर अब्दुल हक दिल्ली यूनिवर्सिटी,डॉ मोहम्मद अली रब्बानी,कल्चरल काउंसलर एंबेसी ऑफ ईरान, डॉ जफर महमूद प्रेसिडेंट जकात फाउन्डेशन दिल्ली,प्रोफेसर सऊद आलम कासमी ने इस मौके पर बेहतरीन तकरीर किया और किताब का भी विमोचन किया गया।
अल्लामा मोहम्मद अली नकवी और विभाग के प्रोफेसर तय्यब रज़ा नकवी ने सभी आए हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया