एक भी गोली दागी तो जल उठेगा अमेरिका, ट्रम्प के बयान पर ईरान का पलटवार,अमेरिका इज़रायल की हालत ख़राब, दुनिया के शैतान मुल्कों में रातों की नींद हराम

Breaking News विदेश

तहलका टुडे-इंटरनेशनल डेस्क,
अमेरिका का ड्रोन मार गिराए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने पलटवार किया है। ईरान ने सख्त चेतावनी देते हुएृ कहा है कि अगर उनपर एक भी गोली चलाई गई तो पूरा अमेरिका जल उठेगा। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा ‘हम ईरान की सीमाओं पर किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं होने देंगे। ईरान अमेरिका द्वारा किसी भी हमले या खतरे का दृढ़ता के साथ सामना करेगा। अगर एक भी गोली दागी तो अमेरिका जल उठेगा।’

गुरुवार (20 जून) को ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने अमेरिका निर्मित ग्लोबल हॉक निगरानी ड्रोन को एक मिसाइल से मार गिराया था। उस पर यह हमला उस वक्त किया गया, जब वह होरमोजगन प्रांत के जल क्षेत्र के ऊपर था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान ने ऐसा कर बड़ी गलती की है। ईरान ने उसके एक ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में होर्मुज जल संधि के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए मार गिराया है।

हमले की तैयारी में था  या  गीदड़ भभकी दी थी अमेरिका ने :

ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद ट्रंप ने सेना को ईरान पर हमले के आदेश दे दिए थे। लेकिन आखिरी क्षण में फैसला वापस ले लिया गया। जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि वह युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन ईरान गलती करने की भूल न करें।’

तेल टैंकरों पर हो चुके हैं हमले:

यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने इरान पर उनके ड्रोन पर मिसाइल हमला करने का आरोप लगा चुका है। बीते हफ्ते ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर भी हमले किए गए थे लेकिन यह हमले किसने किए थे इसके बारे में साफ नहीं हो सका। हालांकि अमेरिका ने हमले के लिए इरान को जिम्मेदार ठहराया।
मालूम हो कि वाशिंगटन और तेहरान के संबंध अमेरिकी के साथ ईरान परमाणु संधि को रद्द करने के बाद से ही तनावपूर्ण हैं। अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने पर भी कई देशों पर प्रतिंबध लगाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *