– चीनी विशेषज्ञों ने चेताया, नए तरह के हथियार की दौड़ होगी शुरू
पेइचिंग । अमेरिका ने 2020 तक स्पेस फोर्स बनाने का ऐलान किया है। यह अमेरिका की छठी सैन्य सेवा होगी और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 2020 के रीकैंपेन का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अमेरिका की इस घोषणा को लेकर चीन के विशेषज्ञों ने चिंताएं जाहिर की हैं।
उनके मुताबिक अमेरिका के इस कदम से स्पेस स्पेसिफिक हथियारों की एक नई दौड़ शुरू हो जाएगी। हालांकि उन्होंने अमेरिका-रूस की प्रतिद्वंद्विता के परिणामों को याद दिला चीन को ऐसी किसी दौड़ में शामिल होने की सलाह भी दी है। आपको बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस ने पिछले दिनों पेंटागन की एक स्पीच के दौरान यूएस स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि अमेरिका को स्पेस में मिल चुनौतियों का भी माकूल जवाब देना चाहिए। अमेरिका ने चुनौतियों के रूप में खुलकर रूस और चीन का नाम लिया है। कुल मिलाकर अमेरिका एक नई युद्धभूमि की नई सेना बना रहा है, जहां वह टॉप पर रहना चाहता है। वैसे तो अभी ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के सामने कई चुनौतियां हैं।