वाशिंगटन । अमेरिका के मिशीगन राज्य में एक होटल में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में 5 बच्चे हैं। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी। बेरियन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि छठी पीड़ित 26 साल की एक महिला है जिसका बच्चों से कोई रिश्ता था। आग सोडस टाउनशिप में स्थित कॉस्मो एक्सटेंडेड लिविंग होटल में लगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे। इसमें बताया गया कि धुएं के चपेट में आए आठ अन्य लोगों को इलाज के बाद चिकित्सा केंद्र से छुट्टी दे दी गयी। मारे गए बच्चों की उम्र दो से 10 साल के बीच है। गौरतलब है कि पिछले साल ऐसी ही जार्जिया के एक होटल में आग लग गई थी।
बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे। क्षेत्र के स्वास्थ मंत्री जाल माइकलाडजे ने संवाददाताओं को बताया कि 12 लोगों की कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को धुएं से आई परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्जी कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।