सोल । अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया ने एक आयोजन कर दो सैनिकों के अवशेषों को ससम्मान उनके देश भेज दिया है। ये सैनिक वर्ष 1950-53 के कोरियाई युद्ध में शहीद हुए थे।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2016 में दक्षिण कोरिया में मिले एक अज्ञात व्यक्ति के अवशेष को अमेरिका भेज दिया गया है।
यह अवशेष संभवत: अमेरिकी सैनिक के हैं। इस बीच अमेरिकी सेना भी वर्ष 2001 में अमेरिका एवं उत्तर कोरिया के एक संयुक्त तलाश अभियान के दौरान मिले एक दक्षिण कोरियाई सैनिक के अवशेष को सोल भेजा।