विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 2 वर्षों के बाद शुरू होने की तैयारिया जोरो पर, यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री

बाराबंकी

श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष का हैदरगढ़ इकाई ने किया भव्य स्वागत

हैदरगढ़ बाराबंकी ।आगामी 30 जून से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा में लगने वाले लंगर के लिए श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति हैदरगढ़ इकाई ने अमरनाथ यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री समिति के अध्यक्ष को बाबा श्री भोलेनाथ जी के पूजन अर्चन के बाद सौंपी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष का हैदरगढ़ इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 2 वर्षों के बाद इस वर्ष 30 जून से प्रारंभ होने जा रही है।जोकि 11 अगस्त तक चलेगी। सनद हो कि श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति बाराबंकी के द्वारा केलनार पौषपत्री काश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के लिए प्रत्येक वर्ष लंगर लगाया जाता है। इस बार समिति के द्वारा 9वां लंगर केलनार पौषपत्री में फिर लगाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर हैदरगढ़ पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा को खाद्य सामग्री हैदरगढ़ इकाई के द्वारा सौंपी गई ।लंगर के लिए भेजी गई सामग्री में दाल ,चावल, चीनी, छोला, मसाला,चना, मेवा, रिफाइंड तेल ,सरसों का तेल, देसी घी, बिस्कुट ,रस सहित अन्य तमाम सामान भेजा गया है ।

हैदरगढ़ नगर के तमाम बर्फानी भक्तों एवं क्षेत्र के तमाम शिव भक्तों के सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री को कैलाश नाथ शर्मा को सौंपा गया। जबकि इस दौरान श्री बर्फानी श्वर महादेव एवं श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन भी किया गया। इससे पूर्व यहां पर पहुंचे श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा का समिति के जिलामंत्री सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, इकाई के अध्यक्ष सूरज साहू, महामंत्री रामचंद्र साहू सहित अन्य शिव भक्तों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान समिति के प्रधान/अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि आगामी 18 जून को नागेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी से लंगर प्रस्थान के दौरान विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस अवसर पर हैदरगढ़ में बर्फानी भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया ।खास बात यह है कि बीते 2 वर्षों बाद हो रही अमरनाथ यात्रा एवं वहां पर आयोजित होने वाले लंगर को लेकर बर्फानी भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। लंगर के लिए खाद्य सामग्री सौंपी जाने के आयोजन में प्रमुख रूप से समिति के जिलामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,हैदरगढ़ अध्यक्ष सूरज साहू ,रामचंद्र साहू,पप्पू शुक्ला, सुनील राठौर, सतीश कुमार, राजन,वीरू कश्यप, साहबदीन यादव, संतोष वर्मा, रामसरन साहू, जगदीश साहू, अंशू कश्यप, शुभम ,गुड्डू कश्यप ,शिवनंदन यादव, अमरनाथ ,हिमांशु, रमेश कुमार, रामू द्विवेदी,रामलाल,अतुल सिंह,आलोक तिवारी, ओम साहू,अमन, आकाश कुमार सहित सैकड़ों बाबा बर्फानी के भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *