तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन गैरुल हसन रिज़वी ने आज दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिए अवाम से मिले ग़मज़दा लोगो के ज़ख्मी दिलो पर मरहम लगा कर उनको हर हालत में इंसाफ दिलाने की बात कहकर तस्कीन देने की कोशिश की।इस दंगे की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आयोग जल्द सौपेंगा।
जाफराबाद, मुस्तफाबाद में आज अपने बीच मे दंगा पीड़ितो ने भारत सरकार के इस नुमाईन्दे को पाकर सुकून पाया, गैरुल हसन रिज़वी की मीठी जुबान ने लोगो को मुतास्सिर कर दिया दोनों समुदायों के घायल पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की।वहीं मृतकों के परिजनों को पुरसा भी दिया।
समुदायों के बीच आपसी सद्धभावना, प्यार और भाईचारे को दोबारा स्थापित करना तथा अल्पसंख्यक समुदायों के पीड़ितों का हाल जानना और उनकी फौरी मदद सुनिश्चित कराने के लिए किये गये इस दौरे से एक विश्वास पैदा हुआ,
लोगो ने जहा अपने दर्द बांटे आयोग के लोगो ने बड़ी गंभीरता से उनको सुना और कारवाही की बात कही
इस प्रतिनिधि मण्डल में आयोग के वाइस चैयरमेन व मेंम्बर्स भी साथ थे