मुंबई । आखिरी बार साल 2010 में फ़िल्म ‘रावण’ में पर्दे पर साथ नज़र आये ऐश्वर्या और अभिषेक एक बार फिर से 8 साल बाद साथ नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का नाम होगा गुलाबजामुन। संभावना यह जताई जा रही है कि फ़िल्म में महानायक का नाम भी जुड़ सकता है। खबर के अनुसार अनुराग कश्यप ने अपने प्रोजेक्ट गुलाबजामुन के लिए अमिताभ बच्चन से बातचीत की है।
अनुराग ने ऐश्वर्या और अभिषेक से पहले बिग-बी से स्क्रिप्ट पर बातचीत की। जिस दौरान अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म में कई बदलाव में लिए सलाह दी थी। अभिषेक-ऐश्वर्या से कन्फर्मेशन मिलने के बार अनुराग से स्क्रिप्ट में बदलाव के लिए अमिताभ से फिर बातचीत की है। अगर बात बन गयी तो एक बार फिर यह तीनो स्टार कास्ट पर्दे पर साथ नज़र आएगी।
बता दे की ऐश्वर्या जे पिछले दिनों एक इंटरव्यू में इस बात पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा की स्क्रिप्ट डेढ़ साल पहले ही उनके पास आ गयी थी। लेकिन अपने अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के कारण फ़िल्म गुलाबजामुन को स्वीकार नही कर पाये।
फ़िल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवारा करेंगे साथ ही इसे प्रोड्यूस फैंटम फ़िल्म करेगी। ऐश्वर्या ने कहा कि, अभिषेक और मैं दोनों इस फ़िल्म के लिए तैयार है। उन्होने यह भी बताया की इस फ़िल्म में लिए उन्हें डेढ साल पहले अप्प्रोच् किया गया था लेकिन किसी काम के चलते इस पर विचार नही कर पाये।