जकार्ता । एशियाई खेलों में गुरुवार को भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में ईरान ने हराकर सबको हैरान कर दिया। सात बार की विजेता रही भारतीय टीम को ईरान की टीम ने 27-17 से हराकर उसका स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ दिया।
भारतीय टीम को इस हार के बाद अब कांस्य पदक ही मिला है। जीत के बाद उत्साहित ईरानी टीम के खिलाडिय़ों ने कोर्ट पर ही मनाया। सेमीफाइनल में भारतीय टीम लय में नजर नहीं आयी। उसके रेडर और डिफेंडर प्रभाव नहीं दिखा पाये। वहीं ईरान ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और सुपर टैकल में उसके खिलाड़ियों ने भारतीय रेडरों को कोई अवसर नहीं दिया।
एक सुपर टैकल के दौरान भारत के अजय ठाकुर को ईरानी खिलाड़ियों ने ऐसा पकड़ा कि उनकी आंख के पास चोट लग गयी जिससे काफी खून निकल आया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि तीन बार रेफरी की सीटी बजने के बावजूद ईरानी खिलाड़ियों ने ने अजय को नहीं छोड़ा
इसके बाद भी उनपर फाउल का कोई अंक भी नहीं लगाया गया। इस प्रकार ईरानी खिलाड़ी पूरे मैच में छाये रहे। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को 27-24 से हराया।अब फाइनल में ईरान का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा।