तहज़ीब तमीज़ अदब की सरज़मी पर आयोजित समिट में मंत्री नन्दी ने शायराना अंदाज़ में किया प्रधानमंत्री का स्वागत,बना चर्चा,कहा “मोदी जी की रूह में जज़्बा जब ईमान का,क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में हिन्दुस्तान का”

Breaking News Latest Article देश प्रदेश लखनऊ

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वैश्विक सोच के कारण ही उत्तर प्रदेश में हो रहा भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

तहलका टुडे टीम/सैयद अली मुस्तफा

लखनऊ ,निवेश के महाकुम्भ एवं उत्तर प्रदेश की समृद्धि के महोत्सव ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा
“मोदी जी की रूह में जज्बा है जब ईमान का,
क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में हिन्दुस्तान का”.
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वैश्विक सोच के कारण ही उत्तर प्रदेश में भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है।
जिसमें यूनाइटेड किंगडम, जापान, आस्ट्रेलिया, इटली सहित 10 देशों के सम्मानित प्रतिनिधि पार्टनर कंट्री के रूप में उपस्थित हैं।

दूरगामी दृष्टि एवं सही दिशा वाली डबल इंजन की सरकार के कारण हम सब आज इस विराट आयोजन के साक्षी बन रहें हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि एक ओर अयोध्या, काशी, मथुरा की दिव्यता प्रयाग का महाकुम्भ,


दुनियाभर में सनातन धर्म के मानने वालों को गदगद कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर डिफेंस काॅरिडोर, डाटा सेंटर
जेवर एयरपोर्ट, लाॅजिस्टिक पार्क,फार्मा पार्क,फिल्म सिटी
जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं से इण्डस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इकोनाॅमी को भी उत्तरोत्तर नई ऊँचाई प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनामी बनने के महामार्ग पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि निवेशक का संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि की यात्रा में सहभागी बनने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँं।


मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“मोदी जी के पास है जागीर जब ईमान की
मुस्कुराये फिर न क्यों तस्वीर हिन्दुस्तान की”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *