एक्सिकॉम ने काइनेटिक ग्रीन से की साझेदारी

नई दिल्ली  । इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी एक्सिकॉम ने इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन से ई-रिक्शा में लिथियम-आयन बैटरियां लगाने के लिए साझेदारी की है। एक्सिकॉम ने एक बयान में कहा कि ई-रिक्शों में लिथियम-ऑयन बैटरियां लगाने के कई फायदे हैं।

क्योंकि यह तेजी से महज 2 घंटों में चार्ज होता है, चार्जिग की लागत में 25 फीसदी की बचत होती है। इसका वजन कम होता है तथा यह अन्य बैटरियों की तुलना में अधिक किलोमीटर तक रिक्शा को चलाता है। इसे 1,500 से अधिक बार तक चार्ज किया जा सकता है। यह जीरो मेंटनेंस बैटरी होती है।

एक दिन में इसे दो बार चार्ज कर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सिकॉम के प्रबंध निदेशक अनंत नाहटा ने बताया, काइनेटिक ग्रीन के साथ हमारी साझेदारी हमारी विश्वस्तरीय बैटरी और चार्जिग अवसंरचना समाधान का प्रमाणपत्र है। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में देश के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top