अब हमारे पास पास भी हैं 8 से 9 तेज गेंदबाज: इशांत

लंदन । तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम के पास अब 8 से 9 तेज गेंदबाजों का पूल है। टीम की यह नई ताकत भारत को मजबूत टेस्ट टीम बनाते हैं। वहीं पहले भारत के पास कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के रूप में अकेले जिम्मेदारी संभालने वाले तेज गेंदबाज हुआ करते थे। भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में 238 विकेट लेने वाले इशांत ने टेस्ट टीम के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं।

वह उमेश यादव और मोहम्मद शमी एक अगस्त से शुरू होने वाली आगामी 5 टेस्ट सीरीज में जो रूट और जानी बेयरस्टो के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इशांत ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हर कोई कहा करता था कि भारत में तेज गेंदबाज नहीं हो सकते। अब हमारे पास शायद 8 से 9 अच्छे तेज गेंदबाज हैं,

ये कभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए हमारे पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।’ तेज गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा चयन मेरी पसंद है, इसलिए मैं किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकता कि मैं स्पिनर क्यों नहीं बना और मैं एक तेज गेंदबाज क्यों हूं?’

उन्होंने मजाक में कहा, ‘तेज गेंदबाजी- निश्चित रूप से एक मुश्किल चीज है, इससे आपके शरीर पर काफी असर पड़ता है लेकिन साथ ही इसमें मजा भी आता है। इससे आपके व्यक्तित्व की और आपकी मजबूती की परीक्षा होती है। मेरे लिए तेज गेंदबाज होना सचमुच अच्छा है। भारत में भी, मैं अब भी खुश हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top