नई दिल्ली । बीते कई महीनों से दूरसंचार कंपनियों के बीच चल रहे मुकाबले की कड़ी में अब एयरटेल ने भी अपने 99 रूपये के प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2जीबी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और 100 एसएमएस मिलेंगे।
कंपनी बयान के मुताबिक यह प्लान रिचार्ज करने की तारीख के बाद 28 दिनों तक मान्य है। माना जा रहा है यह प्लान जियो के 98 रूपये के प्लान के समान है जिसमें प्रतिदिन 2जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 एसएमएस 28 दिनों के लिए मिलते हैं। एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया था।
इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों के लिए यूजर को दिया जा रहा है। अब इस प्लान में 2.4 जीबी डेटा हर दिन 84 दिनों के लिए दिया जाता है। हालांकि ये चुनिंदा ग्राहकों के लिए है। मालूम हो कि बीएसएनएल ने भी हाल ही में 98 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है जिसमें कुल 39 जीबी डाटा मिल रहा है।