दबंग हीरो सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवरात्रि अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है, ऐसे में खबरें यह भी आ रही है कि इसके बाद आयुष राजनीतिक मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। ये बातें इसलिए की जा रही हैं क्योंकि वो हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं।
ऐसे में जब आयुष से सवाल किया गया कि क्या वो राजनीति में जाने वाले हैं तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘मुझे राजनीतिक तौर पर यह तो पता है कि देश और दुनिया में क्या चल रहा है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं।’ राजनीति से दूरी बनाए रखने का कारण बताते हुए आयुष ने कहा कि ‘मैं ऐसे प्रोफेशन में जाना नहीं चाहता
जहां आप लोगों के लिए काम करते हैं, लेकिन पूरे दिल से उसे करने में असफल रहते हैं। इसलिए मैं तो राजनीति से दूर ही अच्छा हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने संभावनाओं को पूरी तरह खत्म भी नहीं किया और यह भी कह दिया कि ‘क्या पता मैं भविष्य में राजनीति में आना चाहूं, लेकिन फिलहाल तो ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं है।’
बचपन से राजनीतिक माहौल में रहे आयुष अब जो भी कहें, लेकिन तमाम लोग तो यही कह रहे हैं कि फिल्मी दुनिया से वो निकलकर यदि कहीं जाएंगे तो सिर्फ और सिर्फ राजनीति में ही जाएंगे। बहरहाल अभी तो उनके चाहने वालों को सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म लवरात्रि का इंतजार है, जो कि 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।