आरा जिल के रिमांड होम में किशोरों से मारपीट, अप्राकृतिक यौनाचार

आरा । मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक ओर मामला सामने आया है। भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित एक रिमांड होम में किशोरों के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि अधिकारी इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए हैं।

आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके में स्थित उक्त रिमांड होम में रहने वाले किशोरों से जुड़े वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। आरा स्थित उक्त रिमांड होम में भोजपुर और नजदीकी तीन अन्य जिलों के बाल कैदियों को रखा गया है। वीडियों और तस्वीरों में कुछ लड़कों ने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए हैं। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कुछ युवकों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया।

वहीं आरा के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि वहां एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट किए जाने की खबर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी जांच के लिए उक्त रिमांड होम पहुंच गए हैं लेकिन उनमें से कोई भी इस लेकर टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हुए। इस रिमांड होम में कितने बाल कैदी हैं और उनमें से कितनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है,

इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। अब तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ रेप की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। जांच शुरू होते ही केस का दायरा बढ़ने से राज्य के कई ताकतवर लोगों की धड़कन तेज हो गई हैं। सीबीआई ने बालिका गृह में दर्जनों बच्चियों के साथ रेप के मामले की जांच रविवार को शुरू की थी। इस मामले का मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर (एनजीओ चलाने वाला) अभी गिरफ्तार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top