केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का देश की जनता का दिल जीतने वाला बयान ने मचा दिया तहलका कहा जाति नहीं, गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत

Latest Article Viral News आन्ध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश तेलंगाना दिल्ली-एनसीआर देश प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजनीति राजस्थान राज्य हरियाणा

तहलका टुडे टीम/ शुजा अब्बास “औन”

औरंगाबाद:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरक्षण पर बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है। महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं.

वरिष्ठ बीजेपी नेता और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है. इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे.

Central Govt is of the belief that reservation should be given on the basis of financial condition & not on the basis of caste, language or region. CM Devendra Fadnavis will find out a way for the ongoing protest for #MarathaReservation: Union Minister Nitin Gadkari in Aurangabad pic.twitter.com/EAW2RxV8Lf

— ANI (@ANI) August 4, 2018

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदायों का पिछले कुछ दिनों से आंदोलन जारी है. औरंगाबाद, पुणे, नासिक और नवी मुंबई में आंदोलन हिंसक भी हुआ. जहां दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. आरक्षण की मांग को लेकर अब तक कम से कम सात लोग कथित तौर पर खुदकुशी कर चुके हैं.

आरक्षण की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार कानून की प्रक्रिया का पालन करने के बाद मराठा आरक्षण के बारे में ऐलान करेगी ताकि यह कानूनी जांच पर खरा उतरे और अन्य समुदायों के लिए मौजूदा आरक्षण कोटे को प्रभावित किए बिना हो सके.

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाती रही है. वहीं बीजेपी और खुद कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि आरक्षण को उनके रहते कोई हाथ नहीं लगा सकता है. विपक्षी दलों का आरोप निराधार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *