मास्को । फीफा विश्व कप के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो ने कहा कि इस विश्व कप का सबसे असरदार और परिणाम बदलने वाला पहलू वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) रहा है। विदित हो कि वीएआर मैदान पर मौजूद रेफरी के फैसलों की समीक्षा करता है।
इन्फैंटिनो ने कहा कि अभी तक कुल 440 बार वीएआर उपयोग में लाया गया जिसमें से 62 मैचों में 19 रिव्यू शामिल है। उन्होंने कहा कि वीएआर के आने से ऑफ साइड गोल खत्म हो गए हैं। फीफा अध्यक्ष ने लुज्निकी स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, दुनिया आगे बढ़ रही है। वीएआर फुटबाल को बदल ही नहीं रहा है
ये फुटबाल को साफ भी कर रहा है। फुटबाल को और ईमानदार तथा पारदर्शी बना रहा है। यह रेफरियों की अच्छे फैसले लेने में मदद कर रहा है। इन्फैंटीनो ने कहा कि वीएआर से रेफरी के फैसलों की सटीकता 95 प्रतिशत से 99.2 फीसदी पहुंच गई है। रेफरी के सोलह फैसले बदले गए. सोलह गलत फैसले सही में बदल गए।