सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल अपनी ही पार्टी के भीतर से मिली नेतृत्व की चुनौती को मामूली अंतर से पार पाने में सफल रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर डट्टन से 35 के मुकाबले 48 मतों के मामूली अंतर से अपना स्थान बचाने में सफल रहे।
पार्टी व्हिप नोला मारिनो ने बताया कि पार्टी का नेता चुनने के लिए हुए मतदान में टर्नबुल 35 के मुकाबले 48 मतों से डट्टन से जीत गए। उन्होंने कहा कि मतदान के परिणाम में टर्नबुल 48-35 मतों के मामूली अंतर से लिबरल पार्टी के नेता चुने गए। उनका मुकाबला पीटर डट्टन से था। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में आम चुनाव होने में अब एक साल से भी कम समय बचा है, लेकिन उनके नेतृत्व को लेकर भारी असंतोष व्यक्त किया जा रहा है।
मध्यमार्गी माने जाने वाले टर्नबुल ने लिबरल पार्टी की बैठक में अपने स्थान को रिक्त घोषित कर दिया था। अटकलें थी कि कट्टर विचारों वाले गृहमंत्री पीटर डट्टन टर्नबुल का स्थान लेना चाहते हैं। सर्वेक्षणों में उनकी सरकार विपक्षी लेबर पार्टी से पिछड़ती दिख रही है।
पार्टी के भीतर की फूट सोमवार को तब सामने आई जब लिबरल पार्टी के उनके सहयोगियों ने कानून में कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को जोड़ने की टर्नबुल की योजना का विरोध किया। इसके चलते उन्हें अपना कदम वापस लेना पड़ा।