बाराबंकी-उपभोक्ता फोरम के अधय्क्ष की खाली पड़ी कुर्सी पर बरेली उपभोक्ता फोरम के अधय्क्ष घन्शयाम पाठक जी ने अतिरिक्त चार्ज लेकर आज संभाली हैं।
अध्यक्ष घन्शयाम पाठक ने बताया की 31 जुलाई 1986 मे नैनीताल मे 6 महिने की ज़िम्मेदारी सम्भालने के बाद मुंसिफ से लेकर जज बन्ने तक फैज़ाबाद,गोण्डा,गोरखपुर,सहारनपुर,जौनपुर,अम्बेडकर नगर,सीतापूर,पीलीभीत,कानपुर नगर,मुजफ्फर नगर ,भधोही,लखनऊ मे विशेष सचिव नयाय के बाद हापूड़ जिला जज बने।
फरवरी 18 मे रिटाएर होने के बाद उपभोकता फोरम के अधयक्ष बने।
घाफोरम के पुराने मामलो को जल्द से जल्द निपटाने की बात कहकर वकीलो मे हडकम्प मचा दिया