25 को आईपीओ लाएगी एचडीएफसी एएमसी

नई दिल्ली  । देश की प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ लाने की घोषणा की है। कंपनी बयान के मुताबिक एचडीएफसी का आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा और 27 जुलाई 2018 को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओं के लिए प्राइस बैंड 1,095 से लेकर 1,100 रुपये प्रति शेयर रखी है।

एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक मिलिंद बर्वे ने कहा कि एचडीएफसी एमएसी भारत में आकार की दृष्टि से दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका एयूम अर्थात एसेट्स अंडर मैनेजमेंट का मूल्य 2,92,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि आईपीओ का कुल आकार 2,800 करोड़ रुपये का होगा

और इसमें से कुछ कंपनी के कर्मियों के लिए आरक्षित रखने के बाद 2,400 करोड़ रुपये का ऑफर आम निवेशकों के लिए होगा। मिलिंद बर्वे ने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का लाभ 550 करोड़ रुपये था जो 2017-18 में बढ़कर 721 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी एएमसी का पिछले पांच साल के दौरान इक्विटी रिटर्न (आरओई) लगातार 40 फीसदी रहा है। कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ 25, 26 और 27 जुलाई को उपलब्ध रहेगा और इश्यू का प्राइस बैंड 1,095 से लेकर 1,100 रुपये है और बिड्स में न्यूनतम 13 शेयर होंगे और उसके बाद 13 इक्विटी के गुणक के रूप में इसमें निवेश किया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि पांच रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य के कुल 25,457,555 इक्वि टी शेयर के आईपीओ जारी किए जाएंगे जिनमें एचडीएफसी 85,92,970 शेयर और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट 1,68,64,585 इक्विटी शेयर बेचकर धन जुटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top