2020 तक वाहन उद्योग में 30 फीसदी बढ़ेगा निवेश:

अदब - मनोरंजन ज़रा हटके दिल्ली-एनसीआर देश बिजनेस न्यूज़ राज्य

नई दिल्ली  । देश में वाहनों की लगातार बढ़ती मांग और नए नियामकों के कारण डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी में बदलाव की जरूरत के मद्देनजर वाहन निर्माता कंपनियां दो साल में पूजी निवेश 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा सकती हैं। साख निर्धारक एवं बाजार अध्ययन कंपनी क्रिसिल रेटिंग्स की आज जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में वाहन निर्माता कंपनियां कुल 58,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश कर सकती हैं। यह पिछले दो वित्त वर्षों के कुल निवेश से 30 प्रतिशत अधिक है। कुल निवेश में सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत यात्री वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा किए जाने की संभावना है। यात्री वाहन में कारें, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों की निवेश में 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि शेष निवेश दुपहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी खंडों-यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन और दोपहिया वाहन- में शीर्ष दो कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी अभी 60 से 70 प्रतिशत के बीच है। यात्री वाहन खंड में शीर्ष दो कंपनियां पूरी क्षमता पर उत्पादन कर रही हैं तथा घरेलू मांग पूरी करने के लिए उन्हें अपने निर्यात में भी कटौती करनी पड़ रही है। अन्य खंडों में शीर्ष कंपनियां क्षमता का 70 से 75 प्रतिशत उत्पादन कर रही हैं।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, अपेक्षित 58,000 करोड़ रुपए के निवेश में से लगभग आधा बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा। शेष निवेश कड़े नियमनों के अनुरूप नए उत्पाद तथा प्रौद्योगिकी के विकास में किया जाएगा। लोगों की बढ़ती व्यय क्षमता और औद्योगिक एवं ग्रामीण गतिविधियों के गति पकडऩे के कारण वित्त वर्ष 2019-20 तक सभी वाहन खंडों की बिक्री आठ-नौ प्रतिशत की दर से बढऩे की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *