20 दिन में कुरान की तालीम की मौलाना सैयद अली हाशिम आब्दी की क्लासेस बनी चर्चा

Breaking News CRIME Latest Article Trending News

इस्लामिक स्कॉलर कल्बे सिबतैन नूरी और फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन तुरज जैदी ने पहुंचकर किया हौसला अफजाई, छात्रों को दिया इनाम।

तहलका टुडे टीम

लखनऊ:देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की राजधानी लखनऊ में मुस्लिमो को क़ुरान करीम की तालीम देने के मिशन के तहत माहे रमज़ान में शहर के पुराने लखनऊ के घंटाघर की मस्जिद इमाम हसन मुज़्तबा अ०स० लंगरखाना हुसैनाबाद में क़ुरान की क्लासेज़ लगाई गई।





इन क्लासेज़ में उन लोगों को बुलाया गया जो कुरान करीम पढ़ नहीं सकते या सही नहीं पढ़ सकते थे। क्लासेज़ में कुरान सीखने के शौक़ीन युवाओं ने शिरकत की। क्लासेज़ के समापन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जलसे में क्लासेज़ में शिर्कत करने वाले बच्चों ने क़ुरआन की तेलावत कर लोगो का दिल जीत लिया।

मौलाना सैयद अली हाशिम आब्दी ने रसूलुल्लाह स०अ० की हदीस “तुम में सबसे अच्छा वह है जो कुरान सीखता है और दूसरों को सिखाता है” को सरनामे कलाम क़रार देते हुए बयान किया अपनी वफात से पहले रसूलुल्लाह स०अ० ने उम्मत को दो चीजों से तमस्सुक का हुक्म दिया, उनमें से एक कुरान करीम है और दूसरे अहलेबैत अ०स०। फरमाने पैगंबर स०अ० पर अमल करते हुए ये क्लासेज़ शुरू की गईं। इस मुख़्तसर मुद्दत में शिरकत करने वालों को अरबी हुरूफे तहज्जी से सिखाया गया कि आज उन्होंने आप के सामने क़ुरआन की तेलावत की।
देश के पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित मौलाना डा कल्बे सादिक साहब के पुत्र शिक्षाविद मौलाना डॉ. सैयद कल्बे सिब्तैन नूरी साहब ने इस क़ुरआनी ख़िदमत को सराहते हुए तालीमे कुरान की अहमियत बयान की। उन्होंने आगे कहा कि उनके वालिदे मर्हूम मौलाना डॉ. सैयद कल्बे सादिक साहब क़ुम और नजफ से पढ़ कर आने वाले उलमा की दीनी तालीमी ख़िदमात पर ख़ुश होते और सराहते थे!


फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन सैयद अतहर सगीर तूरज जैदी ने इस क़ुरआनी ख़िदमात को सराहते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहेल है, यह सिलसिला जारी रहे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग क़ुरआन पढ़ना सीखें!

जलसे में मौलाना सैयद अरशद हुसैन मूसवी, सैयद मुहम्मद मेहदी असलम जैदी, अतहर काजमी, रिजवान मुस्तफा समेत बड़ी संख्या में लोगो ने शिर्कत की!

आखिर में कुरान क्लासेज़ में शिर्कत करने वाले कामयाब बच्चों और जवानों को कुरान करीम बतौरे तोहफा पेश दिया गया!
इस कुरान क्लासेज़ का आयोजन करने वाले तफज्जुल हुसैन और उनकी टीम ने सभी आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *