नई दिल्ली : आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अग्रणी टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटो कोर्प 2 नए स्कूटर जल्द लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक दोनो स्कूटर 125 सीसी सेग्मेंट में होंगे और त्यौहारी सीजन को देखते हुए इन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा।
हीरो सितंबर-अक्टूबर में पेश करेगी 125सीसी के नए स्कूटर और एक्स्ट्रीम 200 आर बाइक, ग्रामीण बाजार पर नजर रहेगी।
– सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी
हीरो मोटो दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन गई है। बीते अगस्त के दौरान कंपनी ने कुल 685047 टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 678797 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी। यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में बिक्री लगभग 1 प्रतिशत बढ़ी है।
चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 5 महीने यानि अप्रैल से अगस्त के दौरान कंपनी कुल मिलाकर 3469661 टू व्हीलर्स की बिक्री कर चुकी है जो वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है। 2017-18 में इस दौरान कंपनी ने 3141551 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी।