नई दिल्ली । युवाओं को नौकरी देने के प्रति सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में कहा कि 2016 से बेरोजगारी के संबंध में रिपोर्ट अगले दो महीने में सामने आ जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में गंगवार ने इस बात से इंकार कि देश में रोजगार के अवसरों में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक आंकड़े भी दिखाते हैं कि भारत में बेरोजगारी की दर कम है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2016 के बाद से बेरोजगारी के संबंध में आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक नया सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट अगले दो महीने में आ जाएगी।
सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार का सृजन सरकार की प्राथमिकता रही है और इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए अर्थव्यवस्था के निजी क्षेत्र को बढ़ावा देना,
व्यापक निवेश वाली विभिन्न परियोजनाओं को जल्दी निष्पादित करना, मनेरगा, दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना आदि में सार्वजनिक व्यय में वृद्धि करना जैसे कदम उठाए गए हैं।