बाराबंकी के सांई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग से हाईस्कूल व इंटर का टॉपर 22 वर्षीय आदर्श कांत शुक्ला पहले प्रयास में सिविल सर्विसेस की परीक्षा में हुआ कामयाब, दरियाबाद के ज्ञानेश्वर सिंह के बाद ज़िले को दूसरा नसीब हुआ रामनगर के बाढ ग्रस्त इलाके से आइपीएस, ज़िले में खुशी की लहर,मुबारक बाद का सिलसिला जारी

Breaking News प्रदेश बाराबंकी शख्सियत

 

पूरी दुनिया मे अपनी शराफत और इल्म की खेती से टॉपर पैदा करने वाला बाराबंकी ने आज महज 22 वर्ष की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर आदर्श कांत शुक्ल को
आइपीएस के रूप में नया फूल खिलाकर हड़कम्प मच गया है।

आइपीएस बने आदर्श कांत शुक्ल, पहले ही प्रयास में सफल हुए उन्होंने नेशनल पीजी कालेज लखनऊ से बीएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

बाराबंकी के मयूर बिहार कालोनी के 22 वर्षीय आदर्श कांत शुक्ल का चयन संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2020 में हो गया है। उन्होंने परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। घर पर रहकर पढ़ाई करते हुए उन्हें पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और लोगों की बधाइयां मिल रही हैं

बेटे ने पूरा किया सपना : रामनगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाके के ग्राम मड़ना के मूल निवासी आदर्श के पिता राधाकांत शुक्ल निजी फर्मों में एकाउंटेंट का काम करते हैं। करीब 20 साल पहले गांव से जिला मुख्यालय पर आ गए थे। पहले किराए के मकान में रहते थे, धीरे-धीरे अपना मकान ओबरी स्थित मयूर बिहार कालोनी में बनाया। पत्नी गीता शुक्ला गृहिणी हैं। पुत्र आदर्श व पुत्री स्नेहा शुक्ला दो संतानें हैं। राधाकांत बताते हैं कि सिविल सर्विसेज उनका सपना था। परिस्थितियां बेहतर न होने के कारण तैयारी करने के बाद परीक्षा नहीं दे सके थे। अब बेटे ने मेरे सपने को पूरा कर दिया।

सांई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग से हाईस्कूल व इंटर में टॉपर रहने के बाद नेशनल पीजी कालेज लखनऊ से उन्होंने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित यानी पीसीएम से बीएससी की थी। अंतिम वर्ष में भौतिक विज्ञान और गणित विषय थे। इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी कर पिछले साल परीक्षा दी। परीक्षा के समय इनकी आयु 21 वर्ष ही थी। आदर्श की बहन स्नेहा एलएलएम करने के बाद पीसीएस जे की तैयारी कर रही हैं। आदर्श का कहना है कि उनकी उपलब्धि में उनके माता-पिता का अहम योगदान है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *