केंद्रीय मंन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी के एखलाक और अल्पसंख्यक मंत्रालय के कार्यो से मुसलमानों में जाग रहा है मोदी सरकार के प्रति विश्वास ,इसकी ताज़ा मिसाल बना 2022 असंबेली इलेक्शन को लेकर सदर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड मौलाना सैयद राबे हसन नदवी का वज़ाहती बयान,कहा वोट का खुद फैसला ले मुसलमान,कारोना के चलते बकरीद में करे एहतियात,सरकारी गॉइड लाइन्स का करे पालन,मुस्लिम हमदर्द सियासी पार्टियों में हड़कंप

Breaking News Trending News ज़रा हटके राजनीति रायबरेली लखनऊ

तहलका टुडे टीम

नई दिल्ली-केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी के एखलाक और मंत्रालय के कार्यो से मुसलमानों में जाग रहा है मोदी सरकार के प्रति विश्वास,इसकी ताज़ा मिसाल है 2022 असंबेली इलेक्शन को लेकर सदर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड हज़रत मौलाना सैयद राबे हसन नदवी का वज़ाहती बयान, मौलाना ने कहा वोट का खुद फैसला ले मुसलमान,कारोना के चलते बकरीद में करे एहतियात,सरकारी गॉइड लाइन्स का करे पालन,मुस्लिम हमदर्द बनकर सत्ता पाने वाली सियासी पार्टियों में हड़कंप मच गया है

मालूम हो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसन नदवी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि फरवरी 2022 में उत्तर प्रदेश में इलेक्शन है। इसकी गहमागहमी अभी से शुरु हो गई है, कुछ लोग मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड और खासकर मेरे अध्यक्ष होने के नाते मुझसे यह मांग कर रहे हैं कि किसी एक पार्टी की हिमायत में अपील जारी की जाए। यह लोग ना तो मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के संविधान को जानते हैं, ना उसके काम करने के दायरे से वाकिफ हैं, ना उसके असल मक़सद और ना उसकी पिछले इतिहास को जानते है। बोर्ड के संविधान की धारा नंबर 4 में स्पष्ट लिखा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड संस्था का सियासत से कोई सरोकार नहीं नहीं होगा
अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के नाम से किसी सियासी ऐलान या किसी सियासी पार्टी की हिमायत की अपील को सच ना समझा जाए। खुद मेरा और नदवातुल उलमा का हमेशा यही पक्ष रहा है। यह अलग बात है कि इलेक्शन के मौके पर अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है और झूठे और फर्जी बयाना से लोगों को गुमराह किया जाता है। ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरूरत है, उनको पहचानिए और धोखा ना खाइए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वोट देना सभी का संवैधानिक हक है किसको चुने यह फैसला आपको खुद करना है। सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए। मुल्क और कौम की भलाई को सामने रखिए।
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष ने कोरोना गाइडलाइन के संबंध में कहा कि हमारा मुल्क कोरोनावायरस के संकट से जूझ रहा है। बकरा ईद के मौके पर पूरी एहतियात जरूरी है, सरकार की तरफ से जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करना जरूरी है।

ये बयान डॉक्टर मोहम्मद वकारुद्दीन लतीफ -ऑफिस सेक्रेट्री ने केंद्रीय कार्यालय बोर्ड, नई दिल्ली से जारी किया है।

मालूम हो यु पी इलेक्शन के सिलसिले में मौलाना सलमान नदवी के यूपी के चुनाव में ओवैसी की पार्टी के लिए मौलाना मौसूफ़ का फोटो लगाकर अपील का सोशल मीडिया में हो रहा था जमकर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *