अवाम की खिदमत में लगे करिश्माई किरदार के सीएम योगी अदित्यनाथ महाराज का ट्विटर पर तहलका,सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा ‘योगी जी नंबर 1’

Breaking News उत्तर प्रदेश लखनऊ शख्सियत

तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा
कुछ महीने पहले फेम इंडिया की रिपोर्ट में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में योगी अदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गये हैं.
अपनी ईमानदार छवि, कठोर निर्णय लेने की क्षमता और बुलंद इरादे की वजह से वह देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धमक सोशल मीडिया पर भी बरकरार है।
शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी का जलवा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
शनिवार शाम से ही ट्विटर इंडिया पर हैश टैग योगीजी नंबर 01 टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा
शाम तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में हजारों ट्वीट हो चुके थे. सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- मुख्यमंत्री योगी ने आमजन की धारणा को विकास, विश्वास और सुशासन में बदला, कभी बीमारू और पिछड़ा माना जाने वाला उत्तर प्रदेश योगी के राज में विकास के आकाश पर छाया हुआ है।
लोगों ने यूपी की कानून व्यवस्था को शानदार बताते हुए योगी की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों को ‘बेल नहीं जेल पसंद’ होने की बात कही तो कइयों ने कोरोना काल मे चीन से यूपी शिफ्ट हुई तमाम कम्पनियों के हवाला देते हुये उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश लिखा।
साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जरूरतमंद लोगों को घर देने की योजना ‘पीएम आवास योजना (शहरी)’ में सबसे अच्छा काम उत्तर प्रदेश में होने के लिये योगी को सम्मानित किया था।

प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पालिका परिषद श्रेणी) में मिजार्पुर नगर पालिका परिषद और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पंचायत श्रेणी) के अंडर प्रदेश की मलिहाबाद और हरिहरपुर नगर पंचायत को एवार्ड दिया. अच्छे आवास के लिए जनपद लखनऊ, आजमगढ़, हापुड़ के 3 एवार्डीज को भी एवार्ड दिया गया. योगी के इस प्रयास को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सलाम किया।

2020 में देश के सबसे तेज मुख्यमंत्रियों के लिए हुए सर्वे में योगी नंबर वन

2020 में देश के सबसे तेज मुख्यमंत्रियों के लिए हुए सर्वे में योगी नंबर वन बनकर उभरे. एक न्यूज चैनल के सर्वे में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बंगाल की ममता बनर्जी, राजस्थान के अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान पर भारी पड़े. सर्वे में नम्बर दो पर रहे उद्धव ठाकरे और योगी को मिले वोटों में भी खासा फर्क रहा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. कुछ महीने पहले फेम इंडिया की रिपोर्ट में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में योगी अदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गये हैं।
अपनी ईमानदार छवि, कठोर निर्णय लेने की क्षमता और बुलंद इरादे की वजह से वह देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *