ईश्वर कर दे करम,कॅरोना की वबा को कर दे खत्म,अपने बंदों पर सिर्फ तेरा ही रहम,कर सकता इस बड़ी मुसीबत का हल,6 माह और झेलना पड़ सकता है कॅरोना का कहर,कई अपनो को पड़ सकता है खोना ? ,WHO का जिनेवा में एलान COVID-19 वैक्सीन साल के अंत तक हो सकती है तैयार

ज़रा हटके विदेश

तहलका टुडे इंटरनेशनल डेस्क
दिल्ली-विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयसस ने 5 अक्टूबर, 2020 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के कोरोनोवायरस रोग (सीओवीआईडी ​​-19) के प्रकोप की प्रतिक्रिया पर एक सत्र में भाग लेते हुए कहा कि
सीओवीआईडी ​​-19 के खिलाफ एक टीका वर्ष के अंत तक तैयार हो सकता है

https://youtu.be/o00ej3aPo6Q

डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबायियस ने महामारी पर अपने कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के अंत को संबोधित करते हुए कहा: “हमें टीकों की आवश्यकता होगी और आशा है कि इस वर्ष के अंत तक हमारे पास एक टीका हो सकता है।”

डब्ल्यूएचओ की अगुवाई वाली COVAX ग्लोबल वैक्सीन सुविधा की नौ प्रायोगिक टीके पाइपलाइन में हैं, जिसका उद्देश्य 2021 के अंत तक 2 बिलियन खुराक वितरित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *