अफवाह से आफताब के नूर को बुझाया नही जा सकता।
लखनऊ- शिक्षा के क्षेत्र में क़ाबिले तारीफ काम कर रहे और हिंदुस्तान में लगभग 1200 मकतबों/ मदरसों/स्कूलों के सबसे बड़े बोर्ड तंज़ीमुल मकातिब के सचिव, शिक्षाविद, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद सफ़ी हैदर साहब किबला ने कायदे मिल्लत आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब के खिलाफ चल रही साजिश की मज़म्मत की और नाराज़गी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि पूरी तंज़ीम हर वक़्त आपके साथ है। उन्होंने मौलाना कल्बे जव्वाद साहब की तारीफ करते हुए कहा कि जव्वाद साहब हमेशा मजलूमों की हिमायत में खड़े दिखाई देते हैं।
वक़्फ़खोर वसीम रिज़वी और उसके मातहतों के इल्ज़ाम की उन्होंने सख्त मज़म्मत की और कहा कि चांद और सूरज पर थूकने से थूक वापस थूकने वाले पर आता है और उसका मुंह गंदा होता है।
उन्होंने अवाम से कहा कि हक़ की हिमायत में सामने आयें और ज़ुल्म करने वाले ज़ालिम और साज़िश करने वालो के खिलाफ एहतेजाज करें।
उन्होंने कहा कि हमेशा आफताबे मिल्लत मौलाना कल्बे जवाद साहब को हक़ और मज़लूम के लिए लड़ते देखा गया है। अल्लाह उनकी हिफाज़त फरमाये और उनको दीन का काम करने की और ताकत अता फरमाए।