नई दिल्ली । जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस साल जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 47,199 वाहन बेचे हैं। वहीं, पिछले साल जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 41,819 वाहन बेचे थे। सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 39,834 यूनिट से 12 फीसदी बढ़कर 44,605 यूनिट रही है।
इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 1,985 यूनिट से 31 फीसदी बढ़कर 2,594 यूनिट रहा है। हालांकि सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 21,034 यूनिट से 6 फीसदी घटकर 19,781 यूनिट रही है। वहीं सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों की कुल बिक्री 18,957 यूनिट से 20 फीसदी बढ़कर 22,679 यूनिट रही है।
सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री 17,804 यूनिट से 21 फीसदी बढ़कर 21,574 यूनिट रही है। हालांकि सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों का कुल एक्सपोर्ट 1,153 यूनिट से 4 फीसदी घटकर 1,105 यूनिट रहा है।