उपनगरीय बस सेवा बंद होने पर जनता के साथ खुलकर आयी सांसद प्रियंका CM को लिखा पत्र तो परिवाहन मंत्री से किया बात, बससेवा होगी जल्द बहाल

प्रदेश बाराबंकी

बाराबंकीः बाराबंकी जनपद से सीधे लखनऊ चारबाग तक चलने वाली उपनगरीय बस सेवा बंद किये जाने के निर्णय के खिलाफ आज सांसद प्रियंका रावत ने यात्रियों की शिकायत पर Cm योगी को पत्र लिखकर और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से टेलीफोन से बात कर जल्द से जल्द इस सेवा को बहाल करने का मुतालबा किया
मालूम हो यात्रिओ द्वारा सांसद प्रियंका सिंह रावत से शिकायत कर बस सेवा बहाल कराये जाने की मांग की गई। दैनिक यात्रियां की मांग पर गम्भीरता दिखाते हुए सांसद प्रियंका सिंह रावत माननीय परिवहन मंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर बस सेवा बहाल कराये जाने हेतु यात्रियों का पक्ष रखा। सांसद ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी व परिवहन मंत्री जी को पत्र लिखकर उपनगरीय बससेवा के बंद होने से दैनिक यात्रियों, कर्मचारियें व रेलयात्रियों की समस्याओं तथा व्यापारिक पहलुओं का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से बससेवा बहाल कराये जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *