रांची : रांची के कांके डैम में 11वर्षीय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांके डैम में नहाने के क्रम में लक्ष्मी नगर में रहने वाले 11वर्षीय शुभम कुमार की मौत हो गयी। वह अपने चार दोस्तों के साथ शाम में कांके डैम में नहाने गया था। नहाने के क्रम में दे बच्चे डूबने लगे, एक बच्चा किसी तरह से निकलने में सफल रहा, जबकि शुभम की डूबने से मौत हो गयी।
शव नहीं मिलने से बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगों ने पिस्का मोड़ चौक के निकट टायर जलाकर विरोध किया और दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया। सड़क जाम के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रही।
बाद में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार की पहल के बाद जाम को हटा लिया गया। कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि बच्चे की डूबने की खबर के बाद थाना अपने स्तर से शव को ढूंढने का काम कर रही थी।लेकिन शव नहीं निकाले जाने पर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है और एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल लिया है।