नई दिल्ली । पिछले 10 दिनों में डेढ़ रुपये की तेजी दिखा चुके पेट्रोल के दाम तेल कंपनियों ने 10 दिन बाद 10 पैसे कम कर दिए हैं। पेट्रोल के दाम सोमवार को चारों महानगरों में करीब 10 पैसे कम हो गए, जबकि डीजल कीमतों में 13-15 पैसे की कमी की गई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, ईंधन कीमतों में 5 जून से एक बार फिर तेजी आने लगी थी। हालांकि 11 जुलाई और 15 जुलाई (रविवार) को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 76.84 रुपये रही, जोकि पिछले दिन के 76.95 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 11 पैसे कम रही। अन्य शहरों में कोलकाता,
मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 79.51 रुपये, 84.22 रुपये और 79.76 रुपये रही, जबकि इनके पिछले दिन की कीमत 79.61 रुपये, 84.33 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर रही।
कच्चे तेल की कीमत पिछले एक हफ्तों से 75 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर तेल) के आसपास है।